CAA के नोटिफिकेशन के बाद अलर्ट पर Kanpur...अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई तय

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सीएए के नोटिफिकेशन के बाद अलर्ट पर शहर

कानपुर, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव और रमजान से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सोमवार शाम सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इसके बाद टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह इस बात की चर्चा होना शुरू हो गई। इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानेदार फोर्स और पैरामिलेट्री के साथ अलर्ट हो गए।

IMG-20240311-WA0010

इसके बाद शहर की सड़कों पर आ गए। इस दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही लोगों को किसी प्रकार की अफवाह के साथ सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट डालने पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए। 

शाम पांच बजे के बाद जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हुआ उसके बाद शहर की सड़कों पर पुलिस का रूट मार्च शुरू हो गया। शहर की सद्भावना चौकी बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीसीपी आरके गौतम पहुंच गए।

इसके साथ ही तुरंत पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस ने रूट मार्च शुरू कर दिया। यतीमखाने चौराहे से पुलिस रूट मार्च दादा मियां चौराहा से होता हुआ रूपम चौराहे की तरफ निकाला।

वर्ष 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर शहर में हिंसा हो चुकी है। इसको लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों ने नोटिफिकेशन होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त व कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने पहले ही एनआरसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे। उन्होंने कहा था अफवाह फैलाने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम बनाई गई है।

शहर की खुफिया पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। शहर के अलग-अलग चौराहों पर थानों का फोर्स दिखाई दिया। सभी को निर्देश दिए गए हैं की विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील इलाकों को विशेष तौर से चिन्हित किया गया है।

ये भी पढ़े- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की 26 संपत्तियों का हुआ सत्यापन, ईडी करेगी आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर पूछताछ

संबंधित समाचार