Kanpur: फर्जी आयकर इंस्पेक्टर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ चार्जशीट...सिपाही ने फेसबुक के माध्यम से की शादी
कानपुर में फर्जी आयकर इंस्पेक्टर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ चार्जशीट
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में पिछले वर्ष नवंबर में सिपाही जितेंद्र को शादी करके फंसाने वाली फर्जी आयकर इंस्पेक्टर लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य संकलन के साथ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पहले दुल्हन के प्रेमी सोनू को विवेचना में नाम शामिल किया था। लेकिन चार्जशीट में किसी अन्य को आरोपी नहीं बनाया गया है।
मूलरूप से झांसी के पूंछ निवासी सिपाही जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2016 में उनकी दोस्ती झांसी निवासी शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। सविता ने श्याम नगर के एक होटल में मुलाकात के दौरान खुद को आयकर इंस्पेक्टर बताया था।
इसके बाद वर्ष 2021 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद सिपाही शिवांगी को लेकर रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रहने लगा था। शादी के दौरान सविता ने कई झूठ बोले। वह पहले से विवाहित थी। उसके बच्चे भी थे। सिपाही जितेंद्र के साथ शादी में बुलाए गए रिश्तेदार फर्जी निकले थे।
शादी में कार दिलाने के बहाने सविता ने जितेंद्र से 6.21 लाख की ठगी की थी। 12 सितंबर 2023 को घर में सविता के साथ उसके प्रेमी सोनू को पाकर जितेंद्र को सच्चाई पता चली। जिस पर जितेंद्र ने सविता के खिलाफ नजीराबाद थाने में धमकी देकर पैसा ऐंठने, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और शादी शुदा होते हुए दूसरी शादी करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसने अपने हिसाब से मामले की जांच की तो पता चला कि शिवांगी सविता देवी, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री बताकर लोगों को ठगती थी। मामले में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी आयकर इंस्पेक्टर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- यातायात के बारे में पूछना बुजुर्ग को पड़ा भारी...कानपुर में तैनात TSI ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया VIDEO
