Kanpur: वकीलों का आरोप: शहर में वर्दी पहनकर फर्जी होमगार्ड व सिपाही कर रहे वसूली, इस तरह बना रहे लोगों को निशाना...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते एसीपी को दिए जांच के आदेश

कानपुर, अमृत विचार। शहर में चेकिंग के नाम पर वर्दी पहनकर फर्जी होमगार्ड और सिपाही पर वसूली करने का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। उन लोगों ने ऑनलाइन घूस लेने की जानकारी भी दी। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते एसीपी को जांच के आदेश दिए हैं। 
 
आजाद नगर सतबरी रोड चकेरी निवासी अधिवक्ता अंकित यादव ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से बताया कि 25 जनवरी को वह अपनी कार से घर जा रहे थे। आरोप लगाया कि श्याम नगर में चेकिंग कर रहे एक होमगार्ड ने सीट बेल्ट न लगाने की बात कहते हुए रोक लिया। आरोप है कि होमगार्ड ने मोबाइल से फोटो खींच ली और कहा कि एक हजार रुपये घूस दो नहीं तो चालान हो जाएगा। 

अंकित ने बताया कि वह लोवर पहनकर निकले हैं, पर्स घर पर छूट गया है। होमगार्ड फिर भी नहीं माना और ऑनलाइन अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड देकर 500 रुपये ट्रांसफर करा लिया। बताया कि उस समय तो वह वहां से परेशान होकर निकल गए। उन्होंने उस होमगार्ड के बारे में पता लगाया तो जानकारी हुई कि शिवम शुक्ला नाम का व्यक्ति होमगार्ड नहीं है। सिर्फ वर्दी पहनकर वसूली करता है। 

आरोप लगाया कि उसके साथ में टीएसआई बनकर चलने वाला राजीव दीक्षित भी पुलिस वाला या होमगार्ड नहीं है। आरोप लगाया कि दोनों फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर वसूली का सिंडीकेट चला रहे हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र के साथ तीन वीडियो संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर को सौंपे हैं। जिसमें वर्दी पहनकर आरोपी पुलिस वालों की बाइक से घूमते सीसीटीवी में कैद हुआ है। 

जबकि दूसरा जीटी रोड पर एक परिवार से चालान की धमकी देकर वसूली का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही बैंक डिटेल भी पुलिस को सौंपी है। आरोप लगाया है कि फर्जी होमगार्ड बनकर रोजाना चेकिंग के नाम पर पांच हजार रुपये वसूली की जा रही है। 

गंभीर मामला है, शिकायत मिली है, जिसकी जांच के लिए एसीपी चकेरी को कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। -हरीश चंदर, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का हाल बदहाल; बिजली, सड़क व जलभराव बने मुसीबत, कारोबारियों ने सरकार से की ये मांग...

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस