हल्द्वानी: बनभूलपुरा बलवा - मलिक की नैनीताल के सांगुड़ी गांव में मिली जमीन
हल्द्वानी, अमृत विचार। आखिरकार जिला प्रशासन ने कुर्की के लिए बनभूलपुरा बलवे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति ढूंढ ली है। नैनीताल तहसील के अंतर्गत सांगुड़ी गांव में मलिक की 8 नाली 12 मुट्ठी जमीन मिली है। अब इस संपत्ति की कीमत आंकने के साथ ही कुर्की की तैयारी की जा रही है।
नगर निगम ने बीती 8 फरवरी को कंपनी बाग बनभूलपुरा में हुए बवाल में अब्दुल मलिक को मुख्य आरोपी मानते हुए नगर निगम की जेसीबी, वाहनों व अन्य उपकरणों की क्षतिपूर्ति के लिए 2.44 करोड़ की आरसी काटी थी। जिला प्रशासन ने इसकी संस्तुति करते हुए तहसील को भेजी थी।
तहसील प्रशासन ने वसूली नोटिस मलिक के आजाद नगर स्थित घर पर चस्पा करने के साथ ही जेल में बंद मलिक को नोटिस तामील कराया था। तहसील प्रशासन के सामने चुनौती थी कि कुर्की करने के लिए संपत्ति नहीं मिल रही थी। मलिक का लाइन नंबर आठ आजाद नगर स्थित घर नजूल भूमि पर है।
कॉलेज वगैरह की भूमि ट्रस्ट के नाम पर है। अन्य संपत्तियां भी मलिक के नाम पर नहीं थी। ऐसे में तहसील प्रशासन जिले की अन्य तहसीलों, अन्य जिलों में संपत्ति तलाश कर रहा था। इधर, नैनीताल तहसील के अंतर्गत सांगुड़ी गांव में 8 नाली 12 मुट्ठी जमीन मिली है। यह जमीन मलिक के नाम पर दर्ज है। अब इस जमीन की कीमत निकालने के साथ ही कुर्की की भी तैयारी जा रही है। इस जमीन के कुर्क होने के बाद वसूली में जितनी रकम बचेगी उतनी की संपत्ति फिर ढूंढी जाएगी।
बैंक खातों का भी निकाला जा रहा ब्योरा
वसूली के लिए अब्दुल मलिक के बैंक खातों का भी ब्योरा निकाला जा रहा है। तहसील प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी बैंक प्रबंधकों को नोटिस भेजकर मलिक के खाते के बारे में जानकारी मांगी है। बैंक खातों का विवरण मिलने के बाद इन्हें सीज किया जाएगा और रकम की वसूली की जाएगी।
अब्दुल मलिक की नैनीताल तहसील के अंतर्गत सांगुड़ी गांव में 8 नाली 12 मुट्ठी जमीन मिली है। जो सिर्फ मलिक के नाम पर दर्ज है। इस जमीन की कीमत आंकी जा रही है। जल्द ही इस जमीन की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बैंक खातों का भी विवरण मांगा गया है।
= परितोष वर्मा, एसडीएम हल्द्वानी
