Kanpur: युवक के नाले में घुसने के बाद अधिकारियों की खुली नींद...गोविंद नगर कच्ची बस्ती के नाले की सफाई शुरू

कानपुर में गोविंद नगर कच्ची बस्ती के नाले की सफाई शुरू

Kanpur: युवक के नाले में घुसने के बाद अधिकारियों की खुली नींद...गोविंद नगर कच्ची बस्ती के नाले की सफाई शुरू

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर कच्ची बस्ती के भरे नाले की सफाई बुधवार को शुरू हो गई। मंगलवार को क्षेत्रीय युवक के नाले में उतरकर प्रदर्शन करने के बाद नगर निगम अमला जागा। नगर निगम अधिकारियों ने आठ सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाले की सफाई शुरू की है।

नगर आयुक्त शिवशरप्पा जीएन के निर्देश पर बुधवार को अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव गोविंद नगर मलिन बस्ती स्थित भरे पड़े नाले पर पहुंचे। मौके पर जोनल स्वच्छता अधिकारी व क्षेत्रीय अवर अभियन्ता उपस्थित मिले।  अवर अभियंता ने बताया कि पिछले वर्ष नाला सफाई का कार्य प्राविधानित किया गया है।

जिसके बाद निविदा करा ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह कार्य माह मई व जून में कराया जाता है लेकिन नाला भरा होने के कारण जनहित में इस कार्य को प्रारम्भ करा दिया गया है। यहां क्षेत्रीय निवासियों द्वारा निरंतर रूप से घरेलू कूड़ा कचरा डाले जाने के कारण यह नाला हमेशा चोक हो जाता है। धनी आबादी व सकरी गलियां होने के कारण नाला सफाई कार्य मानव बल के माध्यम से ही कराया जाता है।

बुधवार को 8 सफाई कर्मचारी नाला सफाई कार्य करते पाये गये। कुछ देर सफाई कार्य के बाद नाले में पानी का स्तर 6 इंच तक कम हो गया। अपर नगर आयुक्त ने जोनल अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर युद्ध स्तर पर नाले की तलीझार सफाई करायी जाये, जिससे क्षेत्रीय निवासियों को जलभराव इत्यादि समस्या का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें- UP Politics: कांग्रेस छोड़कर अजय कपूर ने थामा BJP का दामन...लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा झटका