पीलीभीत: साहब! प्रदेश और देश की राजधानी से पीलीभीत के व्यापारी कोसों दूर...चलाई जाए प्रतिदिन ट्रेन वरना करेंगे धरना प्रदर्शन
पीलीभीत, अमृत विचार: रेलवे से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी के निर्देश पर नगर इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। जिसमें दिल्ली, लखनऊ के लिए प्रतिदिन रेल संचालन समेत कई मांगें रखी गई।
रेलवे से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने की मांग लेकर व्यापारी नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक की अगुवाई में रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि टनकपुर से नई दिल्ली और लखनऊ के लिए प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस को लाभ मिल सके।
नई दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाए । कहा कि संचालित ट्रेनों का समय ऐसा नहीं है जिससे व्यापारी वर्ग या आम जनमानस को लाभ हो।ये भी कहा कि वर्तमान में देश में ट्रेनों का जाल फैला हुआ है। भारत सरकार आम जनमानस एवं व्यापारियों की सहूलियत के अनुसार ट्रेनों को बढ़ा रही है लेकिन रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के चलते पीलीभीत के व्यापारी राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी दिल्ली से कोसो दूर हैं। चेतावनी दी गई कि अगर शीघ्र दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एक दिवसीय धरना देगा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कार्डधारक की डेढ़ साल पहले हो गई मौत, कोटेदार ने रिश्तेदार का चढ़वा दिया नाम और बांट रहा राशन
