लखीमपुर खीरी: गनेशपुर और सूंडा में चोरी, नकदी समित लाखों का माल उड़ाया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव गनेशपुर में बुधवार की रात चोरों ने एक घर में कमरे का ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी सहित जेवर उठा ले गए।
गनेशपुर निवासी रईस मोहम्मद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की रात छत पर सो रहे थे। रात में किसी समय चोर मकान के अंदर दाखिल हो गए, जिससे अलमारी में रखे 70 हजार रुपए नगद और जेवर चोरी कर ले गए। उसके यहां करीब दो लाख की चोरी हुई है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
सूंडा में दुकान से एक लाख का कपड़ा चोरी (पलिया कलां)
थारू गांव सूंड़ा की बाजार में स्थित एक दुकानदार का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख रुपये का कपड़ा चोरी कर ले गए। दुकानदार ने गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
सूंड़ा मंडी में सागर की कपड़े की दुकान है। उसके अनुसार रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख से अधिक का कपड़ा दुकान से चोरी कर ले गए। पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी: डीआईओएस समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
