कासगंज: अधिवक्ता के साथ तमंचे की नोक पर की गई लूट...सीओ को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

-घटना पर कासगंज बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश

कासगंज, अमृत विचार। न्यायालय से अपने गांव जा रहे अधिवक्ता के साथ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटपाट की। आरोपी अधिवक्ता से नकदी और सोने की चैन लूट ले गए। घटना पर कासगंज बार एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है। सीओ सदर को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार की देर शाम जिला न्यायालय के अधिवक्ता लालू, प्रसाद यादव कामकाज निपटाकर बाइक द्वारा अपने गांव किनावा जा रहे थे। आरोप है कि जब अधिवक्ता ढोलना किनावा के मध्य बंबा की पुलिया के समीप थे कि तभी गांव बढ़वारी निवासी बीटू ने अपने साथियों के साथ बाइक को आगे बाइक लगाकर रोक दिया और तमंचा दिखाकर जेब में रखी 4500 रूपये की नकदी और गले में पहने हुए सोने की चैन लूट ले गए। 

शोर-शराबा सुन ग्रामीणों को अपनी आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना को लेकर कासगंज बार एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया है। पीड़ित अधिवक्ता लालू ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। अधिवक्ताओं ने सीओ अजीत सिंह चौहान से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा, दुष्यन्त गौतम , धर्मेश शर्मा, केके भारद्वाज, अमित गुप्ता, अशोक शर्मा, ब्रह्मानंद शाक्य, गुलशन गौड़, विकास शर्मा, कमलकांत गौड़, अंकित अग्रवाल, दीपू पंडा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: DPO ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, पुष्टाहार वितरण में धांधली की जताई आशंका 

संबंधित समाचार