रामपुर: थाना भवन और पुलिसकर्मियों के आवासों की चिन्हित जमीन पर हो गया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोट, अमृत विचार: थाना भवन और पुलिसकर्मियों के आवासों के लिए चिन्हित जमीन पर अवैध कब्जा हो गया। जिलाधिकारी के आदेश पर थाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर भोट कस्बे मे थाना भवन व पुलिसकर्मियों के आवास के लिए आरक्षित जमीन का निरीक्षण कर कब्जेदारों को दो दिन के भीतर स्वयं ही कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं।

 भोट कस्बे में हाईवे किनारे मेन चौराहे के पास करीब तेरह बीघा सरकारी जमीन थाना भवन और पुलिसकर्मियों के आवास से लिए आरक्षित है। पुलिस विभाग द्वारा जमीन में निर्माण कार्य न कराए जाने के कारण जमीन काफी समय से खाली पड़ी है। जमीन को खाली देख कई ग्रामीणों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान व मकान बना लिए। 

वहीं कुछ ग्रामीणों ने अपने घर के गेट,चारदीवारी व वाटर टैंक आदि भी आरक्षित जमीन में बना लिए। थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी अमीर हुसैन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर थाने के लिए आरक्षित सरकारी जमीन से कब्जे हटाए जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को हलका लेखपाल रवि कुमार के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम व थानाध्यक्ष निशा खटाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। 

इस दौरान संयुक्त टीम ने जमीन का निरीक्षण किया तथा सभी अवैध कब्जेदारों से स्वयं इन कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष निशा खटाना ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजस्व टीम के साथ भोट कस्बे में स्थित थाना भवन के लिए आरक्षित जमीन का निरीक्षण किया गया। कबजेदारों को स्वयं कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्दी ही जमीन की पैमाइश करवाकर निशानदेही करवाई जाएगी तथा भूमि की हदबंदी होगी। 

यह भी पढ़ें- रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार