रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मचा कोहराम
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, पटवाई थाना क्षेत्र का मामला, दिल्ली ले जाते हुए रास्ते में युवक ने दम तोड़ा
पुष्पेंद्र का फाइल फोटो
रामपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक को मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाते हुए युवक की रास्ते में मौत हो गई।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव ठाकुरद्वारा निवासी 30 वर्षीय पुष्पेंद्र की शादी करीब सात वर्ष पहले उत्तराखंड के काशीपुर निवासी निकिता से हुई थी। शादी के समय तक निकिता ससुराल में रही। उसके बाद वह पति और दो बेटियों के साथ अपने मायके में रह रही थी। रिश्तेदारों का कहना है कि दो मई को उसको अचानक उल्टियां हो रहीं थीं। जिसके बाद ससुराली उसका काशीपुर में इलाज कर रहे थे। हालत में सुधार नहीं होने पर वह लोग उसको मुरादाबाद ले गए। मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार रात को युवक के परिजन उसको दिल्ली लेकर जा रहे थे लेकिन, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को ठाकुरद्वारा ले गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जबकि गांव में मृतक की पत्नी के किसी ओर से अवैध संबंध होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।
तीन वर्ष से पुष्पेंद्र बच्चों के साथ ससुराल में रहा था
आसपास के लोगों का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। काफी परेशान हो जाने के बाद वह अपनी पत्नी निकिता और दो बच्चियों के साथ काशीपुर में ससुराल में रह रहा था। कभी-कभी गांव वालों से मिलने के लिए वह गांव आता जाता रहता था। उसके बड़े दोनों भाई मेरठ में रहकर काम करते थे। भाई की मौत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पटवाई का रहने वाला युवक काफी समय से अपनी ससुराल काशीपुर में रह रहा था। उसका किसी अस्पताल में इलाज चल रहा था।देर रात को उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का कोई शक नही जताया है।-अजय शर्मा, पटवाई एसओ
ये भी पढ़ें : रामपुर : गले में टॉफी अटकने से मासूम की बिगड़ी हालत, मौत
