Banda: सीएम योगी ने लोगों से की अपील, बोले- बुन्देलखण्ड को लूटने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बांदा, अमृत विचार। प्रदेश को मुख्यमंत्री तथा देश को प्रधानमंत्री देने वाले इस ऐतिहासिक क्षेत्र की जनता को मैं प्रणाम करता हूं। आपके क्षेत्र का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है। बुन्देलखण्ड को लूटने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसा देना।

सीएम ed3 (1)

तिंदवारी विधानसभा के पैलानी कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे मंत्रिमंडल के साथी रामकेश निषाद जी तथा आपके सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने मुझसे यहां आने के लिए कहा तो मना नहीं कर पाया। 

सीएम योगी 2

मात्र 12 घंटे की सूचना के बाद भारी संख्या में मौजूद जनसमूह को देखकर मैं कह सकता हूं कि जनता जनार्दन फिर से मोदी सरकार बनाने की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले का बुन्देलखण्ड और आज के बुन्देलखण्ड में जमीन आसमान का अंतर है। पहले माफिया हावी रहते थे। सपा, बसपा यहां से माफियाओं को जिता कर भेजते थे, जो उत्पीड़न करते थे और बुन्देलखण्ड की संपदा को लूटते थे। 

सीएम योगी 3

तमाम खनिज संपदाओं सहित पानी से भरा बुन्देलखण्ड पानी के लिए तरसता था। अब यहां के लोगो को पानी के लिए 5-5 मील नहीं जाना पड़ेगा। अब उनके घर पर ही आर ओ का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। झांसी से लेकर चित्रकूट तक माफिया रंगदारी मांगते थे। लोगों का जीना मुश्किल कर देते थे। जिन लोगों ने बुन्देलखण्ड को लूटा है उनकी जमानत जब्त कर दीजिए। झांसी से चित्रकूट तक डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से यहां तोप और गोला बनेंगे जिनमें लिखा होगा मेड इन झांसी, मेड इन बांदा लिखा होगा। 

सीएम ed3

योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड को विकास की मुख्य धारा में लाना ही हमारा मकसद है। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने योगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और क्षेत्र के विकास तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए योगी सरकार द्वारा दिये जा रहे अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना यहां के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस परियोजना को धरातल तक लाने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: विपक्ष पर जमकर बिफरे सीएम योगी, बोले- सपा ने युवाओं को पकड़ाया तमंचा, हमने टैबलेट, केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथ

 

संबंधित समाचार