Fatehpur: विपक्ष पर जमकर बिफरे सीएम योगी, बोले- सपा ने युवाओं को पकड़ाया तमंचा, हमने टैबलेट, केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

भाजपा की सफलता पर विपक्ष बुरी तरह से घबराया हुआ है- सीएम योगी

फतेहपुर, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गठबंधन एवं आम आदमी पार्टी पर जमकर तीखे बाण छोड़े। उन्होंने कहा कि सपा अपने शासन काल में युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया था, अब हम टैबलेट पकड़ा रहे हैं। कहा कि भाजपा की सफलता पर विपक्ष बुरी तरह से घबराया हुआ है। 

बिंदकी तहसील क्षेत्र के जोनिहां के समीप आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी 4.20 बजे पहुंचे। उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि सपा शासन काल के राशन माफियाओं की छुट्टी हो गई है। अब लोगों को समय पर राशन उपलब्ध हो रहा है। 

उन्होंने भाजपा सरकार का बखान करते हुए कहा कि देश के 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड, 50 करोड़ लोगों के जनधन खाते, 10 करोड़ महिलाओं के घर में रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाया गया है। इसके अलावा हर घर जल योजना के तहत सभी के घरों में शुद्ध आरओ का जल पहुंचाया जा रहा है। करोड़ों लोगों को आवास की सुविधा दी गई और जो शेष बचे हैं उन्हें भी आवास दिया जाएगा। 

उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल से आने पर उनके अंदर जेल का साइड इफेक्ट दिख रहा है। उन्होंने दिल्ली की जनता को परेशान कर दिया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को भारी मतों से विजयी बनाने की समर्थकों से हामी भी भराई। इस मौके पर केबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत सभी भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बांदा में अखिलेश बोले- भाजपा ने उद्योगपतियों का कर्ज किया माफ, हम गरीबों और किसानों का कर्ज करेंगे माफ, जानें और क्या कहा 

 

संबंधित समाचार