अभद्र टिप्पणी मामला : मुरादाबाद न्यायालय में आज पेश हो सकती हैं पूर्व सांसद जयाप्रदा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। अभद्र टिप्पणी मामले में अपने बयान दर्ज कराने अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के गुरुवार को न्यायालय में पेश होने की उम्मीद है।

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और समाजवादी पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 

मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में हो रही है। इस मामले में जयाप्रदा को न्यायालय में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने हैं। न्यायालय में हाजिर न होने के कारण अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में सुनवाई के लिए आज गुरुवार को जयप्रदा को न्यायालय पेश होना है।

ये भी पढ़ें : NO SMOKING DAY: रैली निकाल किया जागरूक...तम्बाकू छोड़ो, जिसने इसको गले लगाया मौत को उसने पास बुलाया

संबंधित समाचार