Fatehpur: भ्रष्टाचार के आरोप में आबकारी अधिकारी पर दर्ज हुई रिपोर्ट; एक दिन पहले डीएम ने किया था निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। भ्रष्टाचार के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शासन ने मामले की जांच के लिए सयुंक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन को नामित किया है। उधर कोतवाली पुलिस ने डीएम के आदेश पर आबकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

डीएम सी इंदूमति ने बताया कि आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत आई थी। साक्ष्य के रूप में वीडियो भी दिया गया था। मामले की जाँच आख्या आबकारी आयुक्त प्रयागराज को भेजी गई थी। आबकारी आयुक्त में 11 मार्च को आबकारी अधिकारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाई के आदेश दिए थे। 

सीएम की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। वहीं कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पांच वर्षीय एलकेजी छात्र ने दायर की जनहित याचिका; कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब...जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार