देवरिया: रजिस्ट्रार ऑफिस का बाबू 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सलेमपुर उप निबन्धक कार्यालय के एक लिपिक तथा उसके सहयोगी को 15000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम बरडीहा दलपत निवासी अवध किशोर सिंह ने करीब एक सप्ताह पूर्व एक बैनामा कराया था।

बैनामा के दस्तावेज वापस करने के नाम लिपिक कमलेश अवध किशोर सिंह से 15000 रुपये की मांग कर रहा था और इसकी शिकायत अवध किशोर ने एंटी करप्शन गोरखपुर में किया था। आज उप निवन्धक कार्यालय में वहां कार्यरत लिपिक कमलेश और प्राइवेट मुंशी रामानंद को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ सलेमपुर कोतवाली में एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें -UP news: स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, CAA को बताया था घिनौनी साजिश

संबंधित समाचार