UP news: स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, CAA को बताया था घिनौनी साजिश  

UP news: स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, CAA को बताया था घिनौनी साजिश  

सोनभद्र / लखनऊ, अमृत विचार। अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद पर सोनभद्र जिले के मांची पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा 11 मार्च को उनकी आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखे गए सन्देश को लेकर कायम हुआ है। उनपर आरोप है कि अपने सन्देश में उन्होंने सीएए को लेकर नफरती बयानबाजी, धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट का उल्लंघन किया है। अपनी पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने आदिवासियों, घुमंतू जनजातियों, ग्राम समाज की जमीन पर बसे दलितों, पिछड़ों, गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों को नागरिकता संशोधन कानून के जरिये उनकी नागरिकता से वंचित करने की बात कही है। 

पुलिस के अनुसार एक शिकायत के आधार पर स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज किया गया है। उन पर सीएए को लेकर लोगों को भड़काने और अफवाह फैलाने के लेकर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 


ये भी पढ़ें -हरदोई: शाहाबाद में सरकारी जमीन पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त, नगरपालिका ने की कार्रवाई