बलरामपुर का है गौरवशाली इतिहास, यहीं से अटल जी ने दिया सुशासन का विचार: सीएम योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कहा- राजनीति का नहीं होने देंगे अपराधीकरण, नौजवानों के भविष्य से किसी ने भी खिलवाड़ किया तो खैर नहीं!

मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय- बलरामपुर की सीएम योगी ने रखी आधारशिला, बलरामपुर व श्रावस्ती जिलों की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर की आधारशिला रखी और बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने बड़ी बात कही और बताया कि हम लोग हम भाग्यशाली हैं कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। यह केवल पीएम मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। 1949 में राम जन्मभूमि का आंदोलन बलरामपुर जिले में शुरू हुआ था। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने यहीं से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और दुनिया को सुशासन का विचार दिया।

सीएम योगी ने कहा कि आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी यह अहम जानकारी, आप भी जानें...

संबंधित समाचार