अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया BJP सरकार की वसूली, कहा-ये है PDA के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इलेक्टोरल बांड के जरिये भारतीय जनता पार्टी को मिले फंड को लेकर देश भर में विपक्ष हंगामा कर रहा है। सोशल मीडिया से लेकर कई जगह नेता इसको लेकर सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  के बाद अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बांड को लेकर भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को चंदा कहा जाता है। लेकिन भाजपा सरकार में यह वसूली है। भाजपा सरकार PDA के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है और प्राइवेट वालों का सारा प्रॉफिट इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हज़म कर जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण की, युवाओं के भविष्य को मारने की, आम जनता के दु:ख दर्द और दमन की, 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले PDA के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है। 

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वैक्सीन के लिए कंपनी से 500 करोड़ रुपए लिए गए थे, इसीलिए जबरदस्ती हमें और आपको वैक्सीन लगवाई जा रही थी। इसके अलावा उन्होंने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच पर कहा कि बीजेपी के लोग एजेंसियां विपक्ष को परेशान, बदनाम करने के लिए और खुद के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव से पहले ये बातें आई हैं तो जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकेगी। 

ये भी पढ़ें -खड़गे ने भाजपा पर लगाया चुनावी बॉन्ड के दुरुपयोग का आरोप, जांच की मांग

 

संबंधित समाचार