लखनऊ: सीएम योगी ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की जयंति पर उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सीएम योगी ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की जयंति पर उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा- माँ भारती की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने वाले उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी, देश के प्रथम CDS, 'पद्म विभूषण' जनरल बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! सेना के सशक्तिकरण हेतु उनके प्रयास और उनकी प्रतिबद्धताएं सदैव स्मरणीय रहेंगे।

हेलिकाप्टर दुर्घटना में हुई थी जनरल बिपिन की मौत

बिपिन रावत की मौत 8 दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी। रावत अपनी पत्नी मधुलिका और निजी स्टाफ समेत कुल 10 यात्रियों और 4 सदस्यों वाले चालक दल के साथ वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर पर सवार थे, तभी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी और शक की सुई चाइना की तरफ भी गई थी। पूरा देश इस हादसे से सन्न रह गया था।

संबंधित समाचार