Holi 2024: होली के त्योहार को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता...एस्कार्ट टीम की ड्यूटी भी लगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होली के त्योहार पर सतर्कता बढ़ी

कानपुर, अमृत विचार। होली के त्योहार को देखते सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का लोड बढ़ा है। सभी ट्रेन फुल आ रही हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को देखते जीआरपी ने गश्त और पिकेट प्वाइंट बढ़ाए हैं। विभिन्न रूटों पर ट्रेनों में एस्कार्ट भी चल रहा है। 

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आउटर पर 13 पिकेट प्वाइंट हैं। जहां पुलिस कर्मी हमेशा मुस्तैद रहते हैं। रात के समय मुस्तैदी और बढ़ा दी जाती है। इसके साथ ही सभी प्लेटफार्मों पर नियमित गश्त हो रही है। संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की जाती है। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। 

इसके अलावा क्यूआरटी का गठन किया गया है। मौजूदा समय में 30 से अधिक ट्रेनों में एस्कार्ट की ड्यूटी लगाई गई है। जिस क्षेत्र में अपराध की आशंका या आपराधिक घटनाएं होती रही हैं वहां पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि जैसे सिग्नल न होने के कारण आउटर पर ट्रेनें रुक जाती हैं। ऐसे में यात्री खिड़कियों पर आकर बैठ जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर मोबाइल व सामान छीनने की घटनाएं होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आउटर पर पिकेट प्वाइंट की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- Holi 2024: होली का त्योहार नजदीक आते ही सजी दुकानें, मिलावटी मिठाई कहीं बिगाड़ न दें आपकी सेहत...

संबंधित समाचार