Loksabha election 2024: यूपी विधानसभा की चार सीटों पर भी होगा उपचुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही विधानसभा की चारों रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव भी घोषित हो गया है। इन चारों सीटों के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। लखनऊ पूर्व में 20 मई को मतदान होगा, जबकि ददरौल में 13 मई, गैसड़ी में 25 मई व दुद्धी में एक जून को मतदान होगा। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' की मृत्यु हो जाने के कारण से रिक्त है। यहां का उपचुनाव पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के साथ होगा। शाहजहांपुर जनपद की ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मृत्यु को हो जाने के कारण से रिक्त है। यहां पर चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट सपा के डा. शिव प्रताप यादव की मृत्यु के कारण रिक्त है। यहां का उपचुनाव छठे चरण के लोकसभा चुनाव के साथ 25 मई को होगा।

भाजपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से दुद्धी में चुनाव
सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट भाजपा विधायक राम दुलार को न्यायालय से 25 वर्ष की सजा सुनाए जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह सीट 15 दिसंबर से रिक्त है। यहां का उपचुनाव सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के साथ एक जून को होगा।

ये भी पढ़ें -आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक्टिव हुए डीएम, बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

संबंधित समाचार