आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक्टिव हुए डीएम, बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले में आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी विभाग अपनी अपनी टीमों के साथ निकले और दिन रात अभियान चला कर जनपद में जितने भी चुनाव प्रचार सामग्री है, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग सभी को तुरन्त हटाने का कार्य करें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमे सबसे ज़्यादा डेफोर्समेंट और इंफोर्समेंट पर ध्यान देना है। डीएम के निर्देशों के बाद जिला प्रशांसन, पुलिस व नगर निगम की टीम ने मिल कर जिले में प्रचार सामग्री को हटाया।
दिए गए निर्देश
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में जो भी सरकारी योजनाओं और राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर या वाल पेंटिंग है उसको तुरन्त हटवाया जाए। साथ ही पेट्रोल पम्पों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर जो सरकारी योजनाओं के होर्डिंग लगे है उनको भी 1-2 घण्टे का समय देकर तुरन्त हटवाया जाए। झंडे और बैनर की दुकानों के सम्बंध में निर्देश दिया गया कि ऐसी दुकानों के मालिक चुनाव सामग्री को अपनी दुकानों के अंदर रखे अगर कोई भी सामग्री बाहर दिखी तो इसे आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जल्द पूरे किए जाए कार्य
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सोमवार सुबह तक रात दिन अभियान चला कर सभी कार्यो को पूरा किया जाए। जिसके बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विभागों की टीमों को अभियान के लिए रवाना किया और निर्देश दिया कि किसी भी कार्य मे कोई शिथिलता नही बरती जानी चाहिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी भू अ प्रथम व द्वितीय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व, नगर मैजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त नगर निगम के जोनल अधिकारी, सभी ERO, LDA व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
