बरेली: युवती का फर्जी निवास प्रमाण पत्र किया जारी, महिला प्रधान समेत तीन लोगों पर FIR

बरेली: युवती का फर्जी निवास प्रमाण पत्र किया जारी, महिला प्रधान समेत तीन लोगों पर FIR

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार: हाफिजगंज थाना पुलिस ने लाड़पुर उस्मानपुर के प्रधान समेत तीन पर युवती का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लिखने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली निवासी युवती को हाफिजगंज का युवक भगाकर लाया था।

बजरंगदल के प्रखंड संयोजक शिव सागर ने हाफिजगंज थाने में तहरीर दी कि लाड़पुर उस्मानपुर का इम्तियाज अंसारी दिल्ली से एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया। वह युवती का चोरी छिपे धर्म परिवर्तन करवा रहा था। इसमें उसके परिजनों के अलावा प्रधान नरगिस खातून और उसके पति तसलीम ने साथ दिया।

 प्रधान ने युवती का नाम और पता बदलकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया। प्रमाण पत्र में युवती के पिता का नाम बदलकर इम्तियाज अहमद कर मूल निवास दिल्ली से बदलकर लाड़पुर उस्मानपुर थाना हाफिजगंज कर दिया। इसके अलावा फर्जी प्रमाण पत्र से युवती की जाति और धर्म बदलकर प्रशासन को गुमराह कर ब्लाक से फर्जी कागज तैयार करवा रहे हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में हिमांशु पटेल ने एक्स पर जिलाधिकारी और आईजी से शिकायत कर फर्जी प्रमाण पत्र का फोटो भी साझा किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: SSP ने सिपाही को किया निलंबित, युवती ने दुष्कर्म का लगाया था आरोप

ताजा समाचार

अमेठी: भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से अमेठी के साधु संत हुए नाराज, मतदान में सहयोग न देने का लिया संकल्प
अयोध्या: निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं अयोध्या के आनंद मौर्य, बीकॉम के बाद नहीं मिली नौकरी तो थाम लिया ई-रिक्शा
सुनीता केजरीवाल आज जेल में मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात, मिली अनुमति
मुख्यमंत्री को खुद संभालनी पड़ी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्ता, जाम के झाम में फंसे लखनऊ वासी 
बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, बरेली कॉलेज में स्कूटी की डिक्की में रखें मोबाइल फोन व अन्य सामान हुआ चोरी
अमरोहा : दहेज में क्रेटा कार न मिलने पर तोड़ा रिश्ता, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज