अरुणाचल-सिक्किम चुनाव की मतगणना की तारीख बदली, निर्वाचन आयोग ने रखी अब ये डेट...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तिथि चार जून से बदलकर दो जून कर दी है। आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों की मतगणना चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ की जाएगी।

आयोग ने कहा कि चूंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए तारीख बदल दी गई है। आयोग ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा।” आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। 

यह भी पढ़ें- संजय राउत ने कहा- एमवीए में सीट बंटवारे की अंतिम दौर की बातचीत खत्म, जल्द की जाएगी घोषणा

संबंधित समाचार