शाहजहांपुर: जेई को जांच में मानक विहीन बनती मिली इंटरलॉकिंग सड़कें, जारी होंगे नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृत विचार में खबर छपने के बाद लिया गया संज्ञान

खुटार, अमृत विचार। नगर के कई मोहल्लों में मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल करके बनाई जा रही इंटरलॉकिंग रोड और नाली निर्माण कार्य के मामले में रविवार को नगर निगम के शाहजहांपुर के जेई मनोज कुमार ने नगर के मोहल्ला कोट, पटवा वार्ड और गांधीनगर में जांच की।

जांच में मानक विहीन निर्माण सामग्री लगाने का खुलासा उजागर होने पर जेई ने ठेकेदारों से नोटिस जारी करने की बात कही है। अमृत विचार अखबार ने 15 मार्च को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जेई को जांच करने के आदेश दिए थे।

खुटार आदर्श नगर पंचायत में नगर के मोहल्ला देवीस्थान, इंदिरानगर, पटवा वार्ड, कोट, रायटोला, गांधीनगर और पश्चिमी गढ़ी में इंटरलॉक रोड, नाली निर्माण कार्य का काम चल रहा है। नागरिकों का आरोप है कि रोड के दोनों तरफ नाली में मानक विहीन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था। जबकि मोहल्ला कोट में इंटरलॉक रोड किनारे बन रही नाली निर्माण में पुरानी ईट, पीला ईट लगाई जा रही थी।

Capture

मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार पर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत नगर पंचायत प्रशासन से की गई थी। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाई नहीं की थी। वहीं नगर के मोहल्ला गांधीनगर में सभासद शराफत के मकान के पास इंटरलॉक सड़क मरम्मत में भी घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा था।

ठेकेदार की ओर से नाली की मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया गया। यही हाल, मोहल्ला कोट में इंटरलॉक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें भी मानक विहीन सामग्री उपयोग में लाई जा रही है। साथ ही पटवा वार्ड में भी यही हाल है। इसकी शिकायत डीएम और मुख्यमंत्री से की गई थी। अमृत विचार ने भी इस मुद्दे को उठाया था।

अधिकारियों के आदेश के बाद नगर निगम के जेई मनोज कुमार ने मोहल्ला गांधीनगर, कोट पहुंचे। जहां इंटरलॉकिंग रोड और नाली निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता को परखा। जांच में रोड और नाली में पीला ईंट, पुरानी ईंट के आलावा अन्य सामग्री मानक विहीन मिली है। जांच करने के बाद जेई ने ठेकेदारों पर नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा मोहल्ला पटवा वार्ड में निर्माण कार्य बंद मिला है, जिस पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।

नागरिकों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
नगर के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी जयकिशन गुप्ता के साथ अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत कि नगर के मोहल्ला पटवा वार्ड और अन्य मोहल्लो में इंटरलॉकिंग रोड, नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार मानक विहीन निर्माण सामग्री के साथ ही नाली निर्माण में पीला ईंट का प्रयोग कर रहे हैं। नाली की मरम्मत करने के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के इरादे से कुछ साल पहले बनाई गई इंटरलॉक सड़क को भी खुदवाकर उनकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से कमेटी गठित कर निर्माण कार्य के नाम पर की जा रही धांधली की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

खुटार में बन रही इंटरलॉकिंग सड़क की जांच करने पहुंचा था। जहां दो सड़कें मोहल्ला कोट और गांधीनगर में मानक विहीन बनती पाई गई है। ठेकेदार को दोबारा से सड़क को उखड़वा कर बनाने को कहा गया है। साथ ही सड़क मानक विहीन बनाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी किया जायेगा-मनोज कुमार, जेई नगर निगम शाहजहांपुर।

संबंधित समाचार