सीमा हैदर के बाद अब सुर्खियों में आई फायजा, मुरादाबाद के दिवाकर से शादी रचाने के लिए ईरान छोड़कर आई हिंदुस्तान
मुरादाबाद, अमृत विचार। कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है और एक दूसरे को पाने की चाहत हो तो फिर जाति, धर्म या सरहदें कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है। ईरान की फायजा और मुरादाबाद के युट्यूबर दिवाकर कुमार ने। पाकिस्तानी सीमा हैदर वो नाम जिसे शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई और अपने प्रेमी के साथ रह रही है। अब ईरान की फायजा और मुरादाबाद के दिवाकर ने प्यार की मिसाल कायम की है।

ऐसे हुई दोस्ती
ये दोनो अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद हमेशा के लिए एक दूजे के होना चाहते हैं। साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं दोनो ने एक दूसरे से वादा लिया है की हमेशा साथ रहेंगे। दोनो के बीच इंटरनेट से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ गया। फायजा अपने पिता को साथ लेकर दिवाकर कुमार से मिलने के लिए 20 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई, और दोनों परिवारों की रजामंदी से दो दिन पूर्व सगाई कर ली। वहीं दिवाकर कुमार का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही वो दोनो हमेहा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।
जल्द करेंगे शादी
मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित आशियाना फेस 2 के रहने वाले युट्यूबर दिवाकर कुमार ने बताया कि फायजा से उसकी दोस्ती इंटरनेट के माध्यम से हुई थी, और उनके इस रिलेशन को लगभग 3 साल हो चुके है और वह फायजा से मिलने के लिए ईरान भी गया था। वहां रहा और उनकी संस्कृति को समझने का प्रयास किया। उन्होंने बताया वहां के लोग बहुत अच्छे है, फायजा के परिवार की सहमति से ही वो लोग भारत आये और दो दिन पहले पूरे रीति रिवाज से सगाई की है। क्योंकि दो देशों के बीच का मामला है इसलिए पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों शादी कर लेंगे।
दो दिन पहले की थी सगाई
दिवाकर कुमार ने बताया गया मेरी 3 साल पहले ईरान की रहने वाली युवती से ब्लॉकिंग करने के लिए संपर्क हुआ था। लेकिन, दोनों में कुछ ही दिन में दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने जन्म जन्म तक साथ रहने का वादा कर लिया है। हम दोनों के बीच नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। और अब उन्होंने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला कर लिया है। दो दिन पहले ही हमारी सगाई हो गई है अब कुछ समय बाद शादी की जाएगी। फायजा और दिवाकर दोनों के ही परिवार वालों को दोनों ने अपने प्यार के बारे में जानकारी दी तो दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए हैं।
उन्होंने बताया अपने प्यार के लिए मैंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी और ईरान जाकर फायजा से मुलाकात की है। ईरान को लेकर जिस तरीके से लोगों ने अफवाहें फैला रखी थी, वह पूरी तरीके से गलत है। जब मैं अपनी प्रेमिका के परिवार वालों से मिला तो उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। इसके बाद मैंने अपनी प्रेमिका के परिवार वालों से अपने प्रेमिका का हाथ मांगा तो वह लोग शादी के लिए तैयार हो गए हैं।
फायजा ने की हिंदुस्तान की तारीफ
वहीं फायजा ने अपने दिए गए इंटरव्यू में हिंदुस्तान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में तमाम ऐसी जगह हैं जो बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक हैं। जहां घूमने का अपना अलग ही मजा है। इसके साथ ही उन्होंने आगरा में स्थित शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत की निशानी ताजमहल जाने की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : मतदाता सूची प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी सम्मानित, अधिकारियों ने दी बधाई
