अयोध्या: दीनी तालीम की रौशनी फैलाने वाले मौलाना मोनिस हुए सम्मानित

छह बच्चों से शुरू की गई क्लास में आज हजार से ज्यादा बच्चे -अंजुमन गुंचे मज़लूमिया ने किया सम्मानित

अयोध्या: दीनी तालीम की रौशनी फैलाने वाले मौलाना मोनिस हुए सम्मानित

अयोध्या, अमृत विचार। अंजुमन गुंचे मज़लूमिया की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी रमजान मुबारक के महीने में चल रहे क्लासेस के छठे दिन दीनी तालीम की रौशनी फैलाने वाले मौलाना मोहम्मद अब्बास मोनिस को सम्मानित किया गया। 

18 वर्ष पूर्व ईरान से यहां आए  मौलाना मोहम्मद अब्बास मोनिस ने रमज़ान मुबारक के महीने में दिनी क्लासेज वसीक़ा अर्बिक कॉलेज में नींव रखी थी। मात्र 6 बच्चों से शुरू होने वाली यह क्लास अब हजारों बच्चों में तब्दील हो चुकी है। इसे फैज़ाबाद के साथ-साथ कई ज़िलों मे चल रहा है। 

मौलाना की इस कोशिश और कामयाबी पर अंजुमन गुंचये के अध्यक्ष अहमद ज़मीर सैफी व पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, नाएब सदर रिज़वान हसनैन व पूर्व सेक्रेट्री कामिल हसनैन ने शाल और मोमेन्टो देकर मौलाना को सम्मानित किया। लगातार उपस्थिति पर अस्करी को भी सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मौलाना ने कहा कि कहा शहर की और अंजुमनो को अंजुमन गुंचे मज़लूमिया की तरह काम करना चाहिए। उपाध्यक्ष रिजवान हसनैन, कनवीनर मो हसनैन, इजहार हुसैन छोटू, आसिफ, हसीन अख्तर, अफजल हुसैन, सैफ, डाॅ मजहर, काजिम रिजवी, रजमी, फैजान मिर्जा, साकिब, सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-हरदोई: डीसीएम की टक्कर से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

 

ताजा समाचार