Kanpur: हजारों नमाजियों ने इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई के लिए मांगी दुआ...पुलिस-प्रशासन के साथ LIU अलर्ट, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नमाजियों ने इरफान की जेल से रिहाई के लिए मांगी दुआ

कानपुर, अमृत विचार। हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज ग्राउंड में तरावीह नमाज के आखिरी दिन जेल महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई के लिए दुआ मांगी गई। इसके साथ ही जेल में बंद बेकसूरों की रिहाई की भी दुआ की गई। बता दें कि, सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक इरफान बीते एक वर्ष से जेल में बंद है। कोर्ट में उनकी सुनवाई भी चल रही है।

मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट तय करेगी कि इरफान दोषी हैं या नहीं। हजारों की संख्या में नमाजी मौजूद रहे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

वीडियो वायरल होते ही पुलिस-एलआईयू अलर्ट

हलीम ग्राउंड में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का इरफान के लिए जेल से रिहाई की दुआ मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन के साथ एलआईयू भी अलर्ट हो गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: पुष्पक एक्सप्रेस में महिला को हुआ प्रसव...जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, पढ़ें- पूरी खबर

संबंधित समाचार