Kanpur News: पुष्पक एक्सप्रेस में महिला को हुआ प्रसव...जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुष्पक एक्सप्रेस में महिला को प्रसव

कानपुर, अमृत विचार। मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में महिला को प्रसव हुआ। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर ट्रेन पहुंची तो रेलवे के चिकिसकों ने जच्चा-बच्चा का चेकअप किया और दोनों को सुरक्षित पाया। परिजनों ने सेंट्रल पर उतरने से मना कर यात्रा को लखनऊ तक जारी रखा। 

मुंबई से लखनऊ जाने वाली 12534 पुष्पक एक्सप्रेस के कोच एस टू की सीट 30 पर रानी यात्रा कर रहीं थी। उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर कंट्रोल को सूचना दी गई। रेलवे की मेडिकल टीम प्लेटफार्म पर पहुंची। उससे पहले महिला यात्रियों की मदद से डिलीवरी हो गई थी। मेडिकल टीम ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित पाया।

ये भी पढ़ें- UP: CM Yogi से करेंगे एनएचएआई की शिकायत...जीटी रोड चौड़ीकरण के बाद उठे विवाद से उद्यमी नाराज

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज