प्रयागराज: कोरांव से जल्द होगा 5 रोडवेज बसों का संचालन, डग्गामार वाहनों से मिलेगी निजात  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कोरांव/नैनी/ प्रयागराज,अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले कोरांव विधान सभा में बने रोडवेज डिपो को क्षेत्रीय विधायक ने बड़ी सौगात देने का वायदा किया है। विधायक राजमणि कोल ने कहा कि कुछ ही दिनों में यहाँ से पांच नई बसों का संचालन शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इन बसों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 

बताते चलें कि प्रयागराज से 80 किमी दूर दक्षिणांचल स्थित तहसील कोरांव में साल 1959 में कोरांव डिपो का संचालन जीरों रोड डिपो से शुरु किया गया था। यहां से पूर्व में लखनऊ, फैजाबाद, मिर्जापुर, रीवा, फतेहपुर, कानपुर, वाराणसी, झांसी तक यात्रियों को बस मुहैया कराई जाती थीं। लेकिन बाद में ये सुविधा बंद हो गई। रोडवेज बस की जगह यहाँ पर सिर्फ प्राइवेट डग्गामार वाहन ही आवागमन का साधन हैं। डिपो का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस भवन के आस पास दुकानों को लगाकर कब्जा भी किया गया है। 

24 - 2024-03-18T175241.284

माढो निवासी बालेश्वर पाल का कहना है कि सरकारी बसें नहीं चलने से डग्गामार वाहनों में लटककर यात्रा करना पड़ता है। लोगों को मनमाना किराया भी देना पड़ता है। वहीं रामपुर के वशिष्ठ का कहना है कि डग्गामार जीपो में भूसे की तरह भरा जाता है और सरकारी बस नहीं होने से परेशानी होती है। मालवीय नगर के नन्दलाल वर्मा ने बताया कि कोरांव डिपो से लखनऊ, दिल्ली तक बसें चलती थी। अब एक भी बस नहीं है, मैहर व विंध्याचल भी जाना हो दर्शन के लिए तो दूना किराया देना पड़ता है।

26 - 2024-03-18T175404.262

सुरेश कुमार का कहना है कि पिछले पन्द्रह साल से कोरांव डिपो में बसे नहीं दिखतीं हैं। कोरांव डिपो का भवन जर्जर हो गया है, वहीं शराबियों व जुआरियों का अड्डा बना है। 

ये भी पढ़ें -गुरू,संत और गौ सेवा करने वाला कभी परास्त नहीं होता :सुरेंद्रनाथ शास्त्री

संबंधित समाचार