भ्रष्टाचार: धन उगाही कर घटाया बड़े बकायदारों का बिजली बिल, विभाग को लगाई करोड़ों की चपत-ऐसे किया खेल
बाराबंकी, अमृत विचार। दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के बड़े बकायेदारों के बिजली बिल को कम दिखाकर संविदाकर्मियों ने पिछले चार सालों में करोड़ोें का चूना सरकार को लगाया है। यहां तक की एक उपभोक्ता के घर जाकर उसका बिल कम करने के एवज में उससे 15 हजार रुपये ऐंठ लिए जाने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत ऑनलाइन ऊर्जा मंत्री से की है। इसके बाद भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। हालांकि चार साल से हो रहे भ्रष्टाचार में स्थानीय विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
मामला विद्युत वितरण खंड फतेहपुर का है। आरोप है कि यहां पर तैनात रहे पूर्व अधिशाषी अभियंता राधेश्याम भास्कर, एसडीओ सर्वेश पाल के साथ संविदा ऑपरेटर नीेतेश विश्वकर्मा व अभिषेक विश्वकर्मा व कई अन्य कर्मचारियों ने पिछले चार साल के अंदर दस हजार से एक लाख रुपये तक बड़े बकायदारों के बिल को कम करने के लिए उनसे वसूली कर सरकार को करोड़ों राजस्व का नुकसान किया है। बताते हैं कि यह संविदा ऑपरेटर पिछले आठ साल से यहां कार्यरत है।
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा से की गई शिकायत में यह भी बताया है कि इन्हीं संविदा कर्मियों के माध्यम से अधिशाषी अभियंता उपखंड अधिकारी जब बिल घटाते हैं तो रुपये इन्हीं के जरिए लेनदेन होता है। यहां तक कि अवर अभियंता संदीप यादव और टीजी टू अवधेश चौरसिया के द्वारा वर्तमान में 50 हजार से अधिक के बकायदारों से रुपये लेकर बकाया संयोजन गायब करवा देते हैं। बताते हैं कि अवधेश चौरसिया भी पिछले आठ सालों से यहां तैनात हैं। इस संबंध में उपखंडीय अधिकारी, फतेहपुर डिविजन शंभूनाथ ने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर कोई जांच आती हैं तो उसकी सत्यत्ता देखी जाएगी। मामला सही मिलने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इन बकायदारों के घटाए गए बिल
नालापार दक्षिणी निवासी जेबा जमाल, शशिबाला सिंह काजीपुर, जिलाउद्दीन नालापार, शादाबा ब्रहम्नीटोला, सत्येंद्र वर्मा ब्लॉक चौराहा,अकील, राजा गुप्ता,एके गुप्ता, अवधेश मिश्रा, हसन, राजिया बेगम, अजीत कुमार, शंकरनाथ मिश्रा, विनोद कुमार, इरफान, वहाज, यासीन, रामसनेही आदि शामिल हैं। इसके अलावा बकायेदार संयाेजनों को घटाकर जिन्हें नया बिल बनाकर दिया गया है इनमें जगजीवन जोशी, मुजीब, युनूस, कमलेश चंद्र, रामआधार, सोनी देवी, धुरमुन जोशी व अंबिका प्रसाद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: चुनाव दौरान कितनी बेची शराब, देना होगा हिसाब
