गोंडा: करनैलगंज तहसील में हाई वोल्टेज ड्रामा-एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुई भिड़ंत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। सोमवार को नवागत एसडीएम और अधिवक्ताओं में उस समय नोकझोंक हो गई जब कुछ अधिवक्ता एक मामले की पैरवी के सबंध में एसडीएम कार्यालय गए हुए थे। मामला यही तक नहीं रहा, आपसी नोकझोंक का यह मामला उस समय गरमा गया जब नायब तहसीलदार ने अधिवक्ताओं पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व चेम्बर में घुसकर अभद्रता करने जैसे आरोप लगाते हुए एक तहरीर कोतवाली भेज दी। इसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने भी एकत्र होकर नायब तहसीलदार व एसडीएम को नामजद करते हुए अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करने व गाली गलौज कर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर कोतवाली में दे दी। हालांकि देर शाम दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और इस हाई वोल्टेज ड्रामे का पटाक्षेप हो गया‌। 

मामला सोमवार दोपहर का है। बताता जा रहा है कि नवागत एसडीएम भारत भार्गव व नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह अपने चेंबर में मौजूद थे। उसी समय एक मामले की पैरवी में अधिवक्ता राकेश कुमार तिवारी पहुंचे और नायब तहसीलदार द्वारा पारित आदेश को गलत बताते हुए एसडीएम से उस पर पुर्नविचार करने व जांच करने के साथ आदेश वापस लेने की बात कही। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इसी बात को लेकर एसडीएम व नायब तहसीलदार उग्र हो गए और अधिवक्ता को अपमानित करने लगे। जिसकी भनक अन्य अधिवक्ताओं व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लगते ही वरिष्ठ अधिवक्ता भी वहां पहुंच गए। लेकिन मामला सुलझने के बजाय दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे। शोर शराबा देख वहां तहसील के अन्य अधिवक्ता व कर्मचारी भी एकत्र हो गए। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह ने अधिवक्ताओं पर सरकारी कार्य में बाधा व अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भेज दी। इसकी भनक लगते ही अधिवक्ता भी विरोध पर उतर आए और राकेश कुमार तिवारी ने भी अपने अधिवक्ता साथियों के साथ कोतवाली जाकर एसडीएम व नायब तहसीलदार के विरूद्ध तहरीर देते हुए अभद्रता के साथ रिश्वत मांगने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन शाम को दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि नायब तहसीलदार ने तहरीर दिया था। लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ हुई वार्ता के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है।

33 (63)

अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश
तहसील करनैलगंज के सभागार में सोमवार को अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आपात बैठक आयोजित की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि सोमवार को जनता दर्शन में नवागत उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया तथा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए फोर्स बुला लिया गया। जिससे अधिवक्ताओं में नवागत एसडीएम के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। बैठक में अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित किया तथा चेतावनी दी कि एसडीएम ने अपने कार्य व्यवहार में बदलाव नहीं लाते तो अधिवक्ता कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे। उधर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना कि मामले में बातचीत हो रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, कहा-हादसे रोकने के लिए सतर्क रहें रेल अधिकारी और कर्मचारी

संबंधित समाचार