चुनाव से पहले प्रयागराज में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, हथियारों का जखीरा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी पुलिस एवं एसओजी यमुना नगर टीम ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

प्रयागराग, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले नैनी पुलिस और यमुना नगर टीम ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मौके से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। नैनी के कांशी राम आवास योजना के एक निष्प्रयोज्य भवन में इस फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पिस्टल, रिवाल्वर, तमंचे, उपकरण एवं मशीनें बरामद की गई हैं। 

डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त करछना के पर्यवेक्षण में थाना नैनी पुलिस व एसओजी टीम यमुनानगर की संयुक्त कार्यवाही के दौरान रविवार को विकास गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी ग्राम धनुहा, मामा भांजा तालाब, थाना नैनी को छिवकी टीएसएल जाने वाली रोड से शाम गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 312 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त विकास गुप्ता से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर देर रात काशीराम आवास, एडीए कालोनी, सरपतहिया के निष्प्रयोज्य भवन में चलती हुयी अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा गया।
 
यहां से अतुल सोनकर उर्फ रिषु पुत्र स्व. रामनरेश सोनकर निवासी चाका दोसी का बगीया, विजय कुमार सोनकर पुत्र लालचन्द्र सोनकर निवासी लिप्टन कालोनी सब्जी मण्डी, नैनी एवं मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी चक रघुनाथ नैनी बाजार थाना नैनी को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो पिस्टल 32 एमएम व एक रिवाल्वर 32 एमएम व तीन तमंचा 315 बोर, एक अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, दो अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण, शस्त्र बनाने की सामग्री, सात नाल लोहा, व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक पेट्रोमेक्स बरामद किया गया। 

अभियुक्त अतुल सोनकर उर्फ रिषु ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सोमवार को अभियुक्त मोनू भारतीया पुत्र नरेश भारतीया निवासी चाका, बसंत का पुरा थाना नैनी को पुराने यमुना पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त विकास भारतीया के विरूद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा अतुल सोनकर उर्फ रिषु, विजय कुमार सोनकर, मो० फैजान के विरुद्ध धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व अभियुक्त मोनू भारतीया के विरूद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

ये भी पढ़ें -गोंडा: करनैलगंज तहसील में हाई वोल्टेज ड्रामा-एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुई भिड़ंत

संबंधित समाचार