बरेली: त्योहार और चुनाव को लेकर ADG की बैठक, बोले- हर एक घटना में मौके पर पहुंचें पुलिस अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: पुलिस लाइन स्थित सभागार में एडीजी पीसी मीना ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि हर एक छोटी या बड़ी घटनाओं पर थाना प्रभारी के साथ अधिकारी भी मौके पर जाएं। उन्होंने होली और रमजान के अलावा लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीजी ने कहा कि जिले में 2577 होलिका दहन स्थलों का थाना प्रभारी भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि उस जगह विवाद की स्थिति तो नहीं है। थाने पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर मेलों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। बीट आरक्षी और हल्का दरोगा असामाजिक तत्वों के खिलाफ जानकारी एकत्र कर मुचलका पाबंद की कार्रवाई करें। होलिका दहन को लेकर कोई नई परंपरा न पड़े। 

होली पर 64 जुलूस और शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की जाए। पुलिस कर्मियों की तैनाती के समय सादे कपड़ों में भी जुलूस में ड्यूटी लगाए जाए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी, प्रबुद्ध वर्ग और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जाए। बैठक में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक, एसपी देहात उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: होली का बाजार गुलजार...पिचकारियां एक से बढ़कर एक, हर्बल कलर की डिमांड 

संबंधित समाचार