प्रयागराज: फंदे से लटकता मिला कक्षा 4 के छात्र का शव, परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज: फंदे से लटकता मिला कक्षा 4 के छात्र का शव, परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी बेनी डांडी का पुरवा गांव में सोमवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाले 10 साल के बच्चे का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं खोजी कुत्ता की टीम के साथ मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। 

जानकारी के शंकरगढ़ के देवरी बेनी डांडी का पुरवा गांव के रहने वाले शिवलाल प्रजापति के मुताबिक उनका बेटा प्रीतम उर्फ साजन प्रजापति 10 वर्ष गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। वह घर पर नहीं थे। मजदूरी करने गए और पत्नी खेत में काम करने गईं थीं। जब घर वापस लौटे तो कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो बेटा साजन साड़ी के फंदे में लटक रहा था। बेटे को लटकता देख घर में कोहराम  मच गया। 

परिवार वालों ने घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को दी। जिसके बाद  थाना प्रभारी ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं खोजी कुत्ता की टीम भी पहुंच गई। जांच-पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शिवलाल के एक बेटा और एक बेटी और हैं। बेटी प्रीति (12) बेटे प्रियांश (8) है।

ग्रामीणों के मुताबिक करीब तीन साल पहले बच्चे की चाची उषा पत्नी जोसू ने भी इसी जगह पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिस मामले में चाची के मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से जोसू जेल में ही सजा काट रहा है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: महिला सुरक्षा कर्मी और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत

ताजा समाचार

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी चेन्नई सुपर किंग्स
अयोध्या: एक लाख की आबादी को दो बूंद शुद्ध पेयजल भी नहीं, 28 लाख की लागत से नगर में लगे दो वाटर ATM तीन साल से खराब
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में रेस्टोरेंट में लगी आग, मची भगदड़
Banda: नरैनी तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चुने गए इंद्रदेव व हजारी लाल महामंत्री...मुंह मीठा कराकर किया स्वागत
सुलतानपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, 11 घर जलकर राख 
सुल्तानपुर : बिहार से रामलला के दर्शन को जा रहे दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकराई, आठ घायल, एयर बैग खुलने से बची जान