बदायूं: जिले की आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल जांच में पास
अन्य जिलों में दवाओं का सैंपल फेल होने पर यहां भी मांगी गई थी रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं से भेजे गए आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल पास हो गए हैं जबकि अन्य जनपदों से भेजे गए सैंपल जांच में फेल हो जाने पर कार्रवाई की गई है। जिले में आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद अब छापा मार कार्रवाई की जाएगी।
आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल हर महीने जांच को लखनऊ भेजे जाते हैं। बदायूं से भी पांच दवाओं के सैंपल लखनऊ भेजे गए। यह पांचों सैंपल पास हो गए जबकि कुछ अन्य जनपदों से भेजे गए दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। फेल होने वाली दवाओं में एसी न्यूट्रल लिक्विड, आंवला चूर्ण, ज्वाला दाद, वेदान्तक वटी सहित कुछ अन्य दवाएं हैं।
बदायूं से भेजी गई अश्वगंधा चूर्ण और हर्र वटी सहित पांच दवाओं के सैंपल पास हो गए। आयुर्वेदिक विभाग से अब फेल होने वाली दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन दवाओं की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आयुर्वेदिक यूनानी एवं क्षेत्रीय अधिकारी डा. राघवेन्द्र मोहन ने बताया कि यहां की सभी दवाएं पास हो चुकी हैं।
उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद अब आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर सभी जिलों को पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में आयुर्वेदिक दवाओं को देखने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जाएगी जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे और एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा आयुर्वेदिक क्षेत्रीय अधिकारी डा. राघवेन्द्र मोहन होंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी और आयुर्वेदिक क्षेत्रीय अधिकारी छापेमारी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। छापामार कार्रवाई को गोपनीय रखा जाएगा। अभियान 21 मार्च से शुरू किया जाएगा-डा. राघवेन्द्र मोहन - क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी।
ये भी पढे़ं- बदायूं: तीन साल पुराने मामले में छेड़छाड़ के आरोपी को पांच साल का कारावास, 26 हजार रुपये का जुर्माना
