पीलीभीत: फीकी नहीं रहेगी नगरपालिका कर्मचारियों की होली, मिलेगा 15 दिन का वेतन  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नगरपालिका कर्मचारियों की होली फीकी नहीं रहेगी। शासन ने मार्च के वेतन के लिए दो करोड़ से अधिक की ग्रांट भेजी है। मगर मार्च का माह पूरा न होने के कारण पालिका की ओर से कर्मचारियों को अभी 15 दिन का ही वेतन मिल सकेगा। जिससे होली का पर्व मना सकें।

नगरपालिका पीलीभीत में करीब 450 सरकारी और अस्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें कार्यालय में सफाई इंस्पेक्टर, बाबू लिपिक और अन्य मिलाकर 100 का स्टाफ है। सरकारी सफाई कर्मचारियों की संख्या 154 और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की संख्या 196 हैं। जिन पर करीब पौने तीन करोड़ से अधिक का बजट खर्च होता है।

मार्च माह के वेतन के पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति पर दो करोड़ 32 लाख 21 हजार 376 रुपये का बजट जारी किया है। मगर नगरपालिका के आगे संकट यह है कि वह मार्च का वेतन किस आधार पर जारी करें। क्योंकि सरकारी नियमावली के तहत माह पूरा होने से पहले किसी को भुगतान नहीं दिया जा सकता है। 

ऐसे में नगरपालिका चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल और ईओ लाल चंद भारती की ओर से अपने कर्मचारियों को होली के पर्व को देखते हुए  15 दिन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद विभाग की ओर से समस्त कर्मचारियों के बिल तैयार किए जा रहे हैं। होली से पहले कर्मचारियों के खाते में वेतन भेज दिया जाएगा। पीलीभीत नगर पालिका के अलावा बीसलपुर नगरपालिका को 1,42,13,827 रुपये, पूरनपुर नगर पालिका को 72,27,928 रुपये बजट दिया गया है। चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि होली को लेकर कर्मचारियों को 15 दिन का वेतन दिया जा रहा है।

सात नगर पंचायतों को भी जारी हुआ बजट
नगरपालिका के अलावा जिले की सात नगर पंचायतों को भी बजट आवंटित किया गया है। इसमें पकड़िया नौगवां को 31,01,645 रुपये,  बरखेड़ा नगर पंचायत को 19,24,112 रुपये, बिलसंडा नगर पंचायत को 25,94,882 रुपये, गुलड़िया भिड़ारा को 9,20,188 रुपये, जहानाबाद नगर पंचायत को 23,19,446 रुपये, कलीनगर नगर पंचायत को 20,40,765 रुपये,  न्यूरिया हुसैनपुर को 36,21,804 रुपये का बजट दिया गया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कोतवाली में शहीद की बेटी और महिला दरोगा में मारपीट, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार