बदायूं: विदेश जाने की चाहत ने बना दिया ठगी का शिकार, रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की दी धमकी
85 हजार रुपये में वीजा बनवाना हुआ था तय, वीजा नहीं आया तो मांगने पर वापस किए थे 60 हजार रुपये
बिसौली/बदायूं, अमृत विचार। वीजा बनवाकर विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से ठगी कर ली गई। रुपये देने के बाद भी वीजा नहीं बनाया। युवक के परिजनों ने शिकायत की तो रुपये वापस करने की बात तय हुई। युवक के परिजन रुपये वापस लेने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगर बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला गदरपुरा निवासी मोहम्मद आलम ने तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला पठान टोला निवासी युवक ने उनके छोटे भाई अब्दुल अहमद से वीजा बनवाने के नाम पर 85 हजार रुपये ले लिए थे। कई महीनों तक इंतजार करने के बाद भी युवक ने वीजा बनवाकर नहीं दिया।
अब्दुल अहमद ने अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने पंचायत कराई। जिसमें तय हुआ कि युवक पूरे 25 हजार रुपये वापस करेगा। जिसके बाद आरोपी युवक ने 60 हजार रुपये वापस भी कर दिए लेकिन उसके बाद शेष 25 हजार नहीं दिए। सोमवार देर रात अब्दुल अहमद आरोपी युवक के घर रुपये मांगने गए तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट की। कस्बा के चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बदायूं: कार खरीदने आए ग्राहकों से बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी...शोरूम का मैनेजर गिरफ्तार, जानिए मामला
