सुलतानपुर: घूर गड्ढे के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतिगरपुर/ सुलतानपुर, अमृत विचार। घूर गड्ढे में गोबर रखने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठियों से जमकर पीटा। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला व दो किशोरियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव निवासी निर्मला पाल की 18 वर्षीय पुत्री प्रतिमा पाल मंगलवार सुबह गांव के राघवेंद्र सिंह की बाग में बने घूर गड्ढे में गोबर डाल रही थी। तभी पड़ोस की मनोजा देवी गोबर डालने से मना करने लगी। आरोप है कि तभी पंकज पाल आकर प्रतिमा को धक्का देकर गिरा दिया। इसी बीच प्रतिमा की मां निर्मला पाल और बड़ी बहन शिवानी पाल भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों कहासुनी चल ही रही थी कि मनोजा के ससुर राम कृपाल, सुरेश पाल और पंकज लाठी से दोनों बेटियों सहित मां की पिटाई शुरू कर दिए। मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया। पिता ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की शिकायत आई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: दबंगों के हमले में वृद्ध की मौत, पिता-पुत्र घायल

संबंधित समाचार