बहराइच: दबंगों के हमले में वृद्ध की मौत, पिता-पुत्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जमीनी विवाद में पड़ोसी ने वारदात को दिया अंजाम

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के करीमबख्शपुरवा में विवादित भूमि पर जबरन शौचालय निर्माण के प्रयास पर विरोध करने पर लाठी डंडों से लैस हमलावरों ने जमकर लाठियां भांजी। जिसके चलते वृद्ध, उसके बेटे व पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वृद्ध की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पिता पुत्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या की धारा बढ़ाने की बात कह रही है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के करीमबख्शपुरवा गांव मे लगभग 24 वर्ष से भूमि को लेकर विवाद कोर्ट में लंबित है। रविवार शाम इसी विवादित भूमि पर शौचालय निर्माण को लेकर गढ्ढे की खुदाई शुरू हुई तो गांव निवासी 45 वर्षीय इसरार पुत्र माशूक अली ने इसको रोकने का विरोध किया तो लाठी डंडों व धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने उसे घेर कर मारपीट की। उसे बचाने दौड़े वृद्ध पिता 65 वर्षीय मासूक अली पुत्र समद, बेटा 24 वर्षीय मुन्नन पुत्र इसरार को हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को थाने लाए जाने पर उन्हे बेहड़ा सीएचसी मेडिकल को भेज दिया गया। सीएचसी में हालत गंभीर होने पर वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर वृद्ध को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में मंगलवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।  प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि मारपीट की धाराओं को गैर इरादतन हत्या में तरमीम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

पुलिस पर शिथिलता का आरोप
घायल वृद्ध के पोते मुन्नन का कहना है कि जब रात में उसके पिता और बाबा पर हमला हुआ तो वह सभी को थाने लेकर पहुंचा। यहां पर थाने के बड़े साहब ने बार बार विवाद करने की बात कहते हुए थाने से भगा दिया। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सभी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: हत्या के मामले में सात दोषियों को उम्रकैद, चुनावी रंजिश से जुड़ा था केस

संबंधित समाचार