रायबरेली: एक ही कक्षा में दो तरह के प्रश्नपत्र देख गुरुजनों का चकराया सिर, परीक्षार्थी परेशान, जानें मामला? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

परिषदीय परीक्षा में लापरवाही, पहले दिन के ही पेपर में कई प्रश्न गलत

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं में कोई रुचि नहीं है। यह हम नही बल्कि आज से शुरू हुई परीक्षा में साफ देखने को मिल रहा है। परीक्षा को दरकिनार कर जहां कई ब्लॉकों में बीआरसी पर शिक्षक  प्रशिक्षण कर रहे हैं। वही आपधापी में प्रश्नपत्र ही गलत कर दिया गया तो कुछ में प्रश्नों को देख शिक्षकों तक का सिर चकराने लगा।

वार्षिक परीक्षाओं के पहले दिन गणित विषय के पेपर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कक्षा चार की परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र विद्यालय में भेज दिए गए हैं। कक्षा चार का एक प्रश्न पत्र पूर्णांक 50 और समय 2 घंटे तो वहीं इसी कक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र में पूर्णांक 35 और समय ढाई घंटे कर दिया गया है। गणित विषय का प्रश्न पत्र देखकर शिक्षकों का दिमाग चकराया। वही बच्चे भी नहीं तय कर सके कि परीक्षा ढाई घंटे की है या दो घंटे की और पूर्णांक 50 का है या 35 का है।

Untitled-25 copy

वार्षिक परीक्षा के पहले दिन ही पहले प्रश्न पत्र में विभागीय अधिकारियों द्वारा यह लापरवाही इस बात का द्योतक है कि शिक्षा और परीक्षा के लिए विभाग के अधिकारी कितने लापरवाह हैं। परीक्षा के दौरान स्कूल के शिक्षकों को बीआरसी पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में बच्चों की परीक्षा हो रही है।

ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और प्रशिक्षण का बजट पहली प्राथमिकता में है। बच्चों की शिक्षा और परीक्षा दूसरे नंबर पर है। वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र कक्षा 6 में भी गलती सामने आई है। समय ढाई घंटे के स्थान पर दो घंटे और प्रश्न संख्या एक के छठवें भाग में प्रश्न ही गलत लिखा है। इसको लेकर जिम्मेदार भी जवाब देने से मुंह चुराते नजर आए। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ पेपर गलत आ गए थे, जिन्हे बदलवा दिया गया है।

Untitled-26 copy

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण व दुराचार के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल कठोर कारावास की सजा

संबंधित समाचार