लखीमपुर खीरी: 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

हफ्ते भर पहले जमानत पर जेल से छूटकर आया था राजेश कुमार गुप्ता

लखीमपुर खीरी: 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पलिया कलां (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। सीओ पलिया के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी राजेश कुमार गुप्ता हफ्ते भर पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से रिहा हुआ है। वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में निरुद्ध था। 

सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि एसपी के आदेश पर बुधवार को को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नगर में पीलीभीत जिले के बीसलपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वह वर्तमान समय में नगर के मोहल्ला रंगरेजान प्रथम में रह रहा था। उसके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। इसके साथ ही थाना मझगईं के गांव बौधिया कलां निवासी मोहम्मद लतीफ सलमानी उर्फ कमांडो पुत्र मोहम्मद्दीन को छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार राजेश कुमार गुप्ता इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था। वह हफ्ते भर पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: खेत में गन्ने का बीज बनाते समय शावकों के साथ बाघिन ने किया हमला