मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी...चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया है। जहां राजगढ़ जिले के पिपलोधीजाद में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दो लोगों को सिर और छाती पर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मृतक संख्या बढ़ने का अनुमान नहीं है क्योंकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत खतरे से बाहर है।’’ स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये लोग राजस्थान से आई एक बारात में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- 'डाक मतों की पहले गिनती की जाए, दिशानिर्देशों का पालन हो', ‘इंडिया’ गठबंधन का EC से अनुरोध

संबंधित समाचार