Lucknow breaking news: जवाहर भवन के पंचम तल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी के वीआईपी इलाके में मौजूद जवाहर भवन में आग की खबर सामने आ रही है। आग जवाहर भवन के पंचम तल में लगी है। वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुधवार की शाम करीब 4.45 बजे लगी है। आग की सूचना मिलेत ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं और घटनास्थल की जांच कर रही हैं। फिलहाल आग से किसी के भी हताहत होने की खबर अभी नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि ये आग Liu आफिस के बगल स्थित खुले छत पर कूड़े के ढेर में लगी थी। आग हल्की थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया। बता दें कि यह जगह जवाहर भवन के पंचम तल के बगल में स्थित खुली छत है और यही पर आग लगी थी।

खबर अपडेट होगी बने रहें हमारे साथ....

यह भी पढे़ं:  सीतापुर: 10 दिन से लापता 5 वर्षीय बच्चे का कुएं में मिला शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार