पीलीभीत: बाघ के हमले में चली गई एक और जान, ग्रामीण ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार: बाघ हमले में घायल हुए ग्रामीण की इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई। एक दिन पूर्व महोफ रेंज में घास काटने के दौरान बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इधर डिप्टी डायरेक्टर ने महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट वन संरक्षक को भेजी जाएगी।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मल्लपुर निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह मंगलवार सुबह गांव के कुछ अन्य साथियों के साथ घर से घास काटने के लिए निकला था। धर्मेंद्र अन्य साथियों के साथ पीटीआर की महोफ रेंज पहुंचा। इस बीच एक बाघ ने धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। साथियों द्वारा शोर-शराबा करने पर बाघ धर्मेंद्र को छोड़कर भाग निकला। सिर में बाघ का पंजा लगने से धर्मेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। 

आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया। बताते हैं कि परिजन बुधवार तड़के धर्मेंद्र को पुन: जिला अस्पताल ले आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चर्चा है कि धर्मेंद्र और उसके साथियों को किसी वनकर्मी द्वारा मजदूरी पर घास काटने के लिए जंगल में बुलाया गया था। इधर पूरे मामले को लेकर पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व) के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने महोफ के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव से रिपोर्ट तलब की है।

बाघ हमले में घायल ग्रामीण की मौत की जानकारी मिली है। इस मामले में महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट वन संरक्षक  को भेजी जाएगी। ग्रामीण जंगल में कैसे पहुंचा, इस मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी--- मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: छावनी बना रहा कलेक्ट्रेट, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, 21 सीसीटीवी कैमरों से रखी गई नजर

संबंधित समाचार