बरेली: कोरोना के दौरान लिया शुल्क नहीं लौटाने पर स्कूलों को नोटिस जारी

बरेली: कोरोना के दौरान लिया शुल्क नहीं लौटाने पर स्कूलों को नोटिस जारी
डेमो

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल के दौरान लिया शुल्क न लौटाने पर बुधवार को डीआईओएस ने निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि स्कूल कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। विभाग में अभिभावकों की ओर से निजी स्कूलों की ओर से शुल्क का सिर्फ 15 प्रतिशत वापस करने और समायोजित करने की तमाम शिकायत आ रही हैं। 

ऐसी स्थिति में अगर निजी स्कूलों की ओर से शुल्क वापस और समायोजित नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि निजी विद्यालय जल्द शुल्क वापस करें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में अर्थ दंड और अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: यूपी बोर्ड का मूल्यांकन तेज, अब तक जांची गईं साढ़े चार लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं