बरेली: यूपी बोर्ड का मूल्यांकन तेज, अब तक जांची गईं साढ़े चार लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बुधवार को एक लाख 20 हजार 968 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड का मूल्यांकन तेज हो गया है। अब तक साढ़े चार लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। बुधवार को चारों केंद्रों पर एक लाख 20 हजार 968 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।

बुधवार को जीआईसी में 29 हजार 800, इस्लामिया इंटर कालेज में 29 हजार 158, एसवी इंटर कालेज में 31 हजार 397 और जीजीआईसी में 30 हजार 613 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अब तक चार लाख 51 हजार 854 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि जल्द ही मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा।

बुधवार को पहुंचे 2178 परीक्षक
बुधवार को 3111 परीक्षकों को मूल्यांकन में तैनात किया गया, इनमें 2178 मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे। जीआईसी में 664 परीक्षकों में 490, इस्लामिया इंटर कालेज में 721 में 498, एसवी इंटर कालेज में 870 में 629 और जीजीआईसी में 856 में 561 परीक्षक उपस्थित रहे। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि सभी अनुपस्थित परीक्षकों को नोटिस दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्मी शुरू होते ही बढ़ा डायरिया, सात बच्चों में पुष्टि

संबंधित समाचार