बरेली: गर्मी शुरू होते ही बढ़ा डायरिया, सात बच्चों में पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती किए गए बच्चे

बरेली, अमृत विचार। गर्मी का असर दिखने लगा है। दिन में तेज धूप की वजह से बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आठ घंटे में नौ बच्चे भर्ती हुए, इनमें सात में डायरिया की पुष्टि हुई है और दो बच्चे बुखार से ग्रसित मिले हैं। वहीं सोमवार देर शाम तक वार्ड में 14 बच्चे भर्ती थे, जिनमें 11 डायरिया से ग्रसित थे।

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड प्रभारी डॉ. करमेंद्र के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव होने के चलते बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए परिजनों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए पानी ज्यादा पीएं और तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करें। बाहर की चीजों का सेवन कम से कम करें और घर में बना हुआ ताजा भोजन ही खाएं। तेज धूप में जान से बचें और दही और लस्सी का सेवन करें।

ये भी पढे़ं- बरेली: आईवीआरआई जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रम

संबंधित समाचार