Loksabha election 2024: आज कांग्रेस जारी कर सकती है UP की 8 सीट पर प्रत्याशियों के नाम, यहां से अजय राय लड़ेंगे चुनाव   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में लगी हैं। समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने कई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस भी अपने उत्तर प्रदेश के 8 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से अपना प्रत्याशी बना सकती है। पार्टी की तरफ से ये 8 प्रत्याशियों ली लिस्ट कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने फाइनल की है। 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पार्टी की तरफ से सहारनपुर सीट पर इमरान मसूद और अमरोहा से दानिश अली को टिकट दिया जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीट दी गईं हैं, जिनपर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिन 8 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी उनमें दूसरे दलों से पार्टी में आये नेताओं को भी शामिल किया जायेगा।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ: विधानभवन के बाहर खड़ी मंत्री की गाड़ी का काटा चालान

संबंधित समाचार