सोशल मीडिया पर खुद को और मजबूत करेगी BJP, आज लखनऊ में होगी स्पेशल Workshop
लखनऊ, अमृत विचार। खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी अपने सोशल मीडिया को और मजबूत करने में लगी है। जहाँ एक तरफ पार्टी की तरफ से कई एप लांच किये गए हैं तो वहीँ मिस्ड कॉल के जरिये भी पार्टी लाखों लोगों को खुद से जोड़ रही है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया की एक स्पेशल वर्कशॉप आज राजधानी लखनऊ में पार्टी की तरफ से आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश भर से सोशल मीडिया वॉलेंटियर, भाजपा की आईटी और मीडिया सेल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला में पार्टी से सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जोड़ने और केंद्र और राज्य सरकार के काम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के अलावा विपक्षियों पर काउंटर करने के टिप्स दिए जायेंगे। पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेता और आईटी सेल के लोग भी इस कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें - Loksabha election 2024: आज कांग्रेस जारी कर सकती है UP की 8 सीट पर प्रत्याशियों के नाम, यहां से अजय राय लड़ेंगे चुनाव
